कोटद्वार में घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा हुई गायब गुमशुदगी दर्ज, तलाश जारी

0
3862

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम के लकड़ी पड़ाव से एक युवती कॉलेज जाने के लिए घर से निकली और उसके बाद वह लापता हो गई। इस संबंध में युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि लकड़ी पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें उसने बताया कि 24 नवंबर को उसकी 20 वर्ष की बेटी सुबह 10 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह तीसरे दिन भी अभी तक घर नहीं पहुंची है। घर से निकलते समय उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया था। तब से उनकी बेटी का फोन बंद है। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

Previous articleलैंसडाउन वायरल ऑडियो प्रकरण में नया मोड़। भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र, एक पत्रकार ने ब्लैकमेलिंग के चलते रची साजिश। कुछ माह पुरानी है ऑडियो
Next articleहरिद्वार में टीचर कर रहा था छात्राओं को अश्लील मैसेज, शिकायत के बाद जांच में हुई पुष्टि। मुकदमा दर्ज