बिजनौर। जिला बिजनौर के चांदपुर में दिनदहाड़े जज के स्टेनों का अपहरण हो गया है। स्टेनों कमरे से निकलकर बाईक द्वारा बाबू के साथ कोर्ट की ओर जा रहा था। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्टेनों का अपहरण कर लिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। स्टेनो के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस स्टेनों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के ग्राम स्याऊ का है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सिविल जज जूनियर डिविजन चांदपुर का स्टेनो अंकुर पुत्र सुभाष सिंह निवासी अमरोहा किराए पर रहता था। आज सुबह लगभग 9:35 पर कोर्ट के बाबू प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील में कोर्ट की ओर आ रहा था। जहां घर से निकलते ही रोड पर पहुंचने पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया और फरार हो गए। स्टेनो के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग और तहसील में हड़कंप मच गया।