कोटद्वार में स्टील फैक्ट्री के श्रमिकों को दो माह से वेतन न देने का आरोप, किया हंगामा। फैक्ट्री मालिक के जवाब का इंतजार

0
559

कोटद्वार नगर के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक स्टील फैक्ट्री के गेट पर श्रमिकों ने काफी देर तक हंगामा किया। आरोप है कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इस कारण कई श्रमिक भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। ठेकेदार रामबृज के नेतृत्व में श्रमिकों ने कलालघाटी पुलिस चौकी में तहरीर देकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई।
कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार रामबृज स्टील फैक्ट्रियों में श्रमिक उपलब्ध करने का कार्य करता है। जशोधरपुर की एक स्टील फैक्ट्री के संचालक ने दो महीने से ठेकेदार को श्रमिकों का वेतन नहीं दिया है। कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि अभी फैक्ट्री प्रबंधक व संचालक शहर से बाहर हैं। उन्हें सूचना देकर बुलाया गया है। फैक्ट्री संचालक और श्रमिकों की वार्ता कर समस्या का निवारण किया जाएगा।

Previous articleकोटद्वार में एटीएम लूटने के इरादे से पहुंचे दो संदिग्ध गिरफ्तार, निसार और साद मुहम्मद हरियाणा से आए थे कोटद्वार
Next articleलैंसडाउन वायरल ऑडियो प्रकरण में नया मोड़। भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र, एक पत्रकार ने ब्लैकमेलिंग के चलते रची साजिश। कुछ माह पुरानी है ऑडियो