कोटद्वार में “भारत तिब्बत सहयोग मंच” द्वारा शुरू किया गया “हम है मोदी का परिवार” अभियान

0
170
Google search engine

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार क्षेत्र से ‘हम हैं मोदी का परिवार “अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा आज से जो अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, वह देवभूमि से संदेश देने का काम करेंगा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा हर सुख दुख में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़े रहे। अभियान के दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के बाद पुनर्वास कार्यों को बड़ी तेजी से करवा रहे हैं। चाहे केदारनाथ मंदिर क्षेत्र का पुनर्निर्माण हो या फिर चार धाम ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल परियोजना रही हो या उत्तरकाशी के सिलकयरा सुंरग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए उनके द्वारा जो प्रयास किए गए। वह प्रयास यह बताते हैं कि एक परिवार का मुखिया कितनी जिम्मेदारी लेकर कार्यों को निभा रहे हैं। उत्तराखंड को पूरे देश में प्रचारित करने के लिए जिस प्रकार से ब्रांड एंबेसडर बनकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। इसे एक बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में उत्तराखंड है और उत्तराखंड के दिल में मोदी है और आज इस अभियान के जरिए देवभूमि के लोग यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि हम मोदी का परिवार है। आज से यह अभियान कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से प्रारंभ हुआ है जो जल्द पूरे प्रदेश के अंदर भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता शुरू करेंगे। अभियान का प्रारम्भ सिद्धबली मार्ग, मुस्लिम बस्ती लकड़ी पड़ाव, विकास नगर गाड़ीघाट क्षेत्र से गया। इस मौके पर भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा सुनीता देवी, भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रदेश मंत्री अमिताभ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री कमलेश कोटनाला, विकासदीप मित्तल, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा धीरेंद्र गढ़वाली, महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा हार्दिक सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना शर्मा, नईम अहमद महागिर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here