पौड़ी नगर के कई क्षेत्रों में शाम ढलते ही चिंता का कारण बने गुलदार की लोकेशन पता करने के लिए वाइल्ड लाइफ देहरादून व गढ़वाल वन प्रभाग की टीम ने सात ट्रैप कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे जिला चिकित्सालय के आवासीय कालोनी समेत विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं।
पिछले कुछ दिनों से पौड़ी नगर में शाम ढलते ही गुलदार के दिखाई देने की घटनाएं सामने आई हैं। पहले जिला चिकित्सालय पौड़ी के सरकारी आवास परिसर में सायं ढलते ही एक साथ दो गुलदार दिखाई देने से हड़कंप मचा गया था। आबादी क्षेत्र में गुलदार के दिखाई देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने यहां पिजड़ा लगाया था लेकिन गुलदार अभी पिजड़े से बाहर ही है। इसके कुछ दिन बाद माल रोड से सटे क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की घटना सामने आई। जिससे स्थानीय लोग चितित हैं। इस सब के बीच अब वाइल्ड लाइफ व गढ़वाल वन प्रभाग की टीम ने शहर के जिन इलाकों में गुलदार के दिखाई देने की घटना सामने आई, वहां ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।