कोटद्वार के व्यापारी को दिल्ली पुलिस ने फर्जी रूप से GST नम्बर इस्तेमाल करने के आरोप में किया गिरफ्तार

0
99

दिल्ली के शाहदरा साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे के सम्बंध में दिल्ली पुलिस ने कोटद्वार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार निवासी रजत कुमार द्वारा किसी अन्य कंपनी का GST नम्बर इस्तेमाल करके ऑनलाइन प्रोडक्ट की सेल की जा रही थी। रजत जिन प्रोडक्ट की सेल करता था उसका गोदाम भी दिल्ली में ही बनाया गया था। दिल्ली की जिस कंपनी का GST नम्बर बिना अनुमति के ये इस्तेमाल कर रहे थे उस कंपनी के मालिक सुनील गुप्ता द्वारा इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस कल कोटद्वार पहुची और कोटद्वार निवासी रजत कुमार को पूछताछ के लिए अरेस्ट करके दिल्ली ले गयी। जिसके बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleविधानसभा कैंट देहरादून में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर तक पहुंचने को रूट चार्ट व वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट से मतदान प्रक्रिया के लिए बनाई गई 05 टीमों को दिया गया प्रशिक्षण
Next articleटिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के कार्यो का किया निरीक्षण
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)