उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने सीएम धामी से मुलाकात कर गौ वंश की समस्याओं से अवगत कराया

0
89

उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रदेश के अंदर चल रहे गौ संरक्षण के कार्य पर जानकारी दी। वार्ता के दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने मुख्यमंत्री का ध्यान प्रदेश में गोवंश की समस्या पर आकृष्ट कराया और साथ ही मुख्यमंत्री से निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा गौशाला खुलवाने की मांग रखी साथ ही उनके चारे आदि की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बजट मुक्त करने की मांग की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौ सेवा आयोग को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला साथ में मौजूद थे।

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने 24 घंटे में किया दुकान में चोरी का खुलासा, पूरे माल सहित चोर गिरफ्तार। पहले भी है चोर पर गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के 9 मुकदमे दर्ज
Next articleधामी सरकार में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 824 स्वास्थ्य कार्यकर्ता का अंतिम रिजल्ट हुआ जारी