Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तराखण्डराजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के छात्र संघ समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने किया...

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के छात्र संघ समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

 
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के पुरस्कार वितरण एवं छात्र संघ समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया। शनिवार को कोटद्वार के किशनपुरी स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के पुरस्कार वितरण एवं छात्र संघ समारोह मनाया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ  किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में विधायक निधि से बनने वाले मंच का शिलान्यास किया। इस दौरान समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। महाविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कॉलेज के विकास हेतु मांग पत्र सौंपे जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय प्रशासन की मांगों को मानने और कॉलेज का विकास करने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को महाविद्यालय में प्रथम बार हो रहे छात्र संघ समारोह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुरस्कार समारोह में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान होता हैं, जो अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करते है। कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। हमारे समाज के लिए, शिक्षा एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो हमें विकास और प्रगति की ओर ले जाता है । शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के बल पर, हम अपने समाज को एक बेहतर और उन्नत भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। समारोह में डॉ विजय कुमार अग्रवाल, विनय देवलाल, प्रोफेसर जानकी पवार, प्रोफेसर अरविंद, छात्रसंघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, उपाध्यक्ष सौरभ, सचिव आयुष रावत, कोषाध्यक्ष शिवानी, सहसचिव प्रज्वल गैरोला आदि मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments