Saturday, May 4, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे है – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

 
कोटद्वार । देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर कोटद्वार जिला भाजपा महिला मोर्चा ने कोटद्वार स्थित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के पीडब्ल्यूडी कैंप कार्यालय में खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व नारेबाजी के बीच मिष्ठान वितरित किया। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता झंडाचौक स्थित पीडब्ल्यूडी कैंप कार्यालय में एकत्र हुई व दोनो सदनों में नारी शक्ति वंदन पास किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा नेतृत्व व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर मिष्ठान वितरित किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में लोकसभा और राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने की सभी को बधाई, भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए इस बिल से नए भारत में वूमेन लीड डेवलेपमेंट के नवयुग का सूत्रपात होने जा रहा है। कहा कि आने वाले समय में अब संसद व विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा जो कि इससे पूरे देश की महिलाओं में खुशी है ।कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से महिलाओं के बारे में सोचते हैं व लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे है व महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चला रहे हैं। कहा कि महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल संसद में लाए जिसके लिए उनका धन्यवाद यह महिलाओं के लिए सौगात है व हमेशा से महिलाओं व बालिकाओं के विकास के लिए योजनाएं शुरू की हैं ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments