Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डशहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के धावकों ने क्रॉस कंट्री में लहराया...

शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के धावकों ने क्रॉस कंट्री में लहराया परचम

 
कोटद्वार । जिला खेल कार्यालय पौड़ी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के धावकों का दबदबा रहा । राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला के कर कमलों से हुआ । यह दौड़ बालक, बालिकाओं के 3 आयु वर्ग में अयोजित कराई गई जिसमें 150 धावकों ने प्रतिभाग किया ।
बालिका अंडर 14 वर्ग में मिनी स्टेडियम मोटाढांग की हॉकी प्रशिक्षणार्थी अंकिता रावत ने प्रथम स्थान, गुंजन रावत ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । बालिका अंडर 18 वर्ग में रीता ने 3 हजार मीटर  दौड़ में प्रथम स्थान, बालक अंडर-18 , 4 किलोमीटर में  दीपांशु चौहान प्रथम स्थान व अनुज ने द्वितीय स्थान पर रही । ओपन वर्ग में काजल ने तृतीय स्थान और ओपेन वर्ग बालक में  सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया । धावकों ने अपनी इस सफलता का श्रेय हॉकी कोच तेजेंद्र रावत एथलेटिक कोच  तालिब खान को दिया है । विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील रावत ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर स्टेडियम प्रभारी संदीप डुकलान, वाॅलीवाल कोच विक्रम सिंह नेगी, एथलीट कोच मान सिंह थापा, क्रिकेट कोच सुधीर नेगी एवं फुटबॉल कोच महेंद्र सिंह  रावत उपस्थिति रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments