Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डश्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज

श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज

 
कोटद्वार । श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा ने नजीबाबाद रोड स्थित एक वैटिंग प्वाईंट में हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हिमाली असवाल, संरक्षिका बीना मित्तल, एडवोकेट सरिता असवाल, पार्षद कविता मित्तल, सीता गुप्ता एवं सुशीला गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने महिलाओं को सामाजिक कार्यो, धार्मिक, भारतीय संस्कृति को अग्रसारित कर विश्व पटल पर भूमिका निभाने को बहुत सराहा । महत्वपूर्ण हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते कदम एक समाज ही नहीं अपितु भारत देश का नाम ऊंचा करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिला सभा की मंच का संचालन विभूर्ति बिंदल ने किया । वैश्य महिला सभा की अध्यक्षा अंजलि अग्रवाल ने माता पार्वती को धरती पर शिवजी को पति के रूप में मिलने वाले इस हरियाली तीज की शुभकामनायें दी तथा जिस पर महिला सभा की महिलाओं ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नये कपड़े – खाना आदि वितरण करने मे अपनी सहभागिता निभाई वह काबिले तारीफ रहा । इस पर उन्होने सभी को दिल से धन्यवाद दिया। तीज समारोह में महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता, तम्बोला, सरप्रारज क्विज, सैल्फी प्वाइंट, झूले, ड्रा के साथ-साथ आकर्षक कार्यक्रम सास-बहु तीज क्वीन कान्टेस्ट भी आयोजित किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments