कोटद्वार में बच्चों के खेलने के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट, अस्पताल में भर्ती। पुलिस तक पहुंचा मामला

0
162
Google search engine

कोटद्वार नगर के सिमलचौड़ में बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल का राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सिमलचौड़ पदमपुर निवासी अनिल पाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह वह और उनकी पत्नी अपने घर के कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी, अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ उनके घर में घुस गया और मारपीट करने लगा। इस दौरान पड़ोसी ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। कहा कि पास-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह उनका बीच-बचाव किया। कहा कि आरोपी के पुत्रों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और उसे जमीन पर पटक किया।
एसआई रियाज अहमद ने बताया कि मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है। बताया कि बच्चों के खेलने के लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here