कोटद्वार नगर के कौड़िया सैनिक कालोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा सुबह के समय सूर्य को जल चढ़ाने के लिए छत पर गई थी कि अचानक उसने लकड़ी का गीला डंडा उठाया जो हाईटेंशन लाइन पर जा लगा। जिसके बाद करंट लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सैनिक कालोनी निवासी रुकमा देवी (79) पत्नी कुंवर सिंह गुसाईं मंगलवार सुबह अपने घर की छत पर भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के लिए गई थीं। तभी उसने किसी काम के लिए छत पर पड़े लकड़ी के डंडे को उठाया जो बारिश के कारण गीला था। तभी अनजाने में छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर डंडा लग गया और 11000 वोल्ट करंट उनके शरीर में दौड़ गया। काफी देर तक वृद्धा के छत पर ही पड़े होने पर पड़ोसियों ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन छत पर आए तो वृद्धा छत पर अचेत हालत में पड़ी मिली। उसके हाथ का डंडा हाईटेंशन लाइन पर लगा था। लोगों ने दूसरे डंडे से किसी तरह हाईटेंशन लाइन से डंडे को हटाया। उसके बाद आनन फानन में गंभीर हालत में उसे राजकीय बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।