उत्तराखंड रोडवेज की बसें नजीबाबाद बस स्टैंड के अंदर न जाने पर मुख्य प्रबंधक ने सभी डिपो को दी चेतावनी, किया आदेशित

0
223
Google search engine

उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों के नजीबाबाद डिपो में ना आने के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आदर्श नगर नजीबाबाद निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में उत्तराखंड सरकार को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि उत्तराखंड डिपो की बसें डिपो परिसर में ना जाकर बाहर खड़ी रहती है जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति तथा आमजन का जीवन खतरे से कम नहीं है। पूर्व में 29 जनवरी को एक महिला बस स्टैंड पर बस की चपेट में आ गई थी, इसी संदर्भ में उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून ने राज्य के समस्त सहायक महाप्रबंधकों को भेजे एक पत्र में कहा कि आपको निर्देशित किया जाता है आप अपने डिपो के समस्त चालक परिचालको को नजीबावाद बस स्टेशन के भीतर अपने वाहनो को ले जाया जाना सुनिश्चित करायें तथा निर्देशो की अवहेलना करने वाले चालक परिचालको के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायें। यदि सम्बन्धित चालक अनुबन्धित वाहन से सम्बन्धित है तो उक्त अनुबन्धित वाहन स्वामी के देयको से अनुबन्ध की शर्तों के अनुरूप कटौती करते हुये सम्बन्धित चालक को वाहन से हटाये जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे तथा उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here