कोटद्वार नगर के गंगादत्त जोशी मार्ग पर हो रहे एक भवन के निर्माण कार्य में नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में स्थानीय व आसपास के व्यापारियों द्वारा आज उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि इस निर्माण में नियमों का उल्लंघन होने के कारण आसपास के व्यापारियों व ग्राहकों सहित अन्य सभी लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान धूल मिट्टी अत्यधिक होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान भी हुआ है। शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा कोतवाली पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए गए। ज्ञापन देते समय व्यापारी प्रेम कुमार, नीरज, प्रियंका, फरीद, परवेज, आशीष आदि कई व्यापारी शामिल रहे।