कोटद्वार के गंगादत्त जोशी मार्ग पर निर्माण से परेशान व्यापारियों ने SDM को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

0
107

कोटद्वार नगर के गंगादत्त जोशी मार्ग पर हो रहे एक भवन के निर्माण कार्य में नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में स्थानीय व आसपास के व्यापारियों द्वारा आज उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि इस निर्माण में नियमों का उल्लंघन होने के कारण आसपास के व्यापारियों व ग्राहकों सहित अन्य सभी लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान धूल मिट्टी अत्यधिक होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान भी हुआ है। शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा कोतवाली पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए गए। ज्ञापन देते समय व्यापारी प्रेम कुमार, नीरज, प्रियंका, फरीद, परवेज, आशीष आदि कई व्यापारी शामिल रहे।

Previous articleउत्तराखंड के पांच जिलों के बदले मुख्य शिक्षा अधिकारी, डॉ. आनन्द भारद्वाज को मिली पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी
Next articleइस माह के अंत तक होगा सनेह गेट का लोकार्पण व चैंपियन टाईगर ट्रेल का शुभारंभ। नवनिर्मित कॉटेज का भी होगा लोकार्पण
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)