प्राइवेट स्कूल की मनमानी और वसूली से परेशान है स्थानीय पेरेंट्स

0
94

कोरोना से कई लोगो के काम और धंधे पर असर पड़ा, साथ ही साथ स्कूली शिक्षा में भी कई बदलाव आए इस समय, बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पढ़ी पर इससे खर्चों पर कोई भी कमी नहीं आई है। प्राइवेट स्कूल पूरी फीस तो वसूल ही रहे है पर अब किताबो को बदलकर पैरेंट्स पर दूसरा बोझ भी डाल रहे है। इस कड़ी में कई स्कूल काम करे रहे प्राइवेट पुस्तक भंडारों से मिलकर पुस्तके बदल रहे है ताकि ये कही ओर न मिले और स्कूल का इसका कमीशन मिले, इस ही प्रकार का एक किस्सा सेंट जेवियर्स स्कूल का है जहा पर परेशान पैरेंट्स ने सीएम हेल्पलाइन द्वारा स्कूल की मनमानी तरीके की लूट के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Previous articleकोटद्वार के गोखले मार्ग पर अंडे के थोक विक्रेता बन सकते है बीमारी का कारण, मीट मार्किट में दुकानें शिफ्ट करने की उठ रही मांग
Next articleकोटद्वार में सट्टा लगाते हुए इदरीश सटोरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार