Saturday, April 27, 2024
Homeउत्तराखण्डविजडम कोचिंग क्लासेज करा रहा है एकेडमिक एंड कॉम्पिटेटिव स्कॉलरशिप टेस्ट

विजडम कोचिंग क्लासेज करा रहा है एकेडमिक एंड कॉम्पिटेटिव स्कॉलरशिप टेस्ट

कोटद्वार में विजडम कोचिंग क्लासेज (Wisdom coaching classes) कराने जा रहा है एकेडमिक एंड कॉम्पिटेटिव स्कॉलरशिप टेस्ट, जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी फ़ीस में 90% तक की राहत दी जाएगी।

•एकेडमिक लेवल- कक्षा 9th-11th

•कॉम्पिटेटिव लेवल-SSC,NDA,CDS, BANKING,NEET,JEE,etc

रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करके पंजीकरण कराए: 9410911490, 9027521249, 6398463451संस्थान के प्रबंधक ने बताया की 6th-10th तक के छात्र छात्राओं को सभी प्रकार के विषय पढ़ाए जाते है,और 11th-12th के छात्रों को PCMB, कॉमर्स पढ़ाई जाती है। संस्थान में सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं, जैसे मेडिकल(NEET), IIT, JAM, NET, इत्यादि और साथ ही यूनिवर्सिटी लेवल के छात्रों को BSC, MSC, BCOM, MCOM के सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। बताया की कोटद्वार में सिर्फ विजडम कोचिंग क्लासेज में सरकारी स्कूल टीचर (LT & LECTURER) की क्लासेज और स्टेनो (short hand) की क्लासेस दी जाती है।आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं और बीपीएल परिवार से आने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग क्लासेस की फीस में राहत विशेष रूप से दी जाती है, ताकि कोई भी होनहार छात्र आर्थिक कमज़ोरी के कारण अपने सपनो को पूरा करने से न चुके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments