बिजनौर में होमगार्ड का बेटा फर्जी दरोगा बनकर कर रहा था वसूली, असली पुलिस ने आकर किया गिरफ्तार

0
106
Google search engine

यूपी के पी बिजनौर जनपद में दरोगा की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग करते हुए नगीना पुलिस ने एक फ़र्ज़ी दरोगा को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम नगीना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने खो नदी के पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर अवैध रूप से पैसो की वसूली कर रहा है। नगीना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी फ़र्ज़ी दरोगा को पुलिस की वर्दी, बाइक, और नगदी सहित गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी फर्जी दरोगा सेंटी कुमार ने बताया कि वह हल्दौर थाना क्षेत्र के शेरपुर कड़ियेन का रहने वाला है सेंटी कुमार का पिता होमगार्ड है सेंटी ने पुलिस को बताया कि बाप को वर्दी पहने देख मुझे भी वर्दी पहनने का बहुत शौक था लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी। इसीलिए मै वर्दी खरीद कर लाया और वर्दी पहनकर जगह जगह वाहनों की चेकिंग करता रहता था और जनता पर रौब ग़ालिब करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here