कोटद्वार । उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हर जगह आपदा का मंजर छाया हुआ है । प्रत्येक नदियां अपने रौद्र रूप में तबाही मचा रही है ।वहीं, कोटद्वार में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण खोह नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर रविवार देर रात कुष्ठ आश्रम सहित खोह नदी के किनारे बसे कई मकान नदी में समा गये है बस गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई है । काशीरामपुर तल्ला के निवासियों का कहना है कि खोह नदी में 5-6 गाड़ियां भी वही हैं । बताते चलें कि विगत 9 अगस्त को गाड़ीघाट झुलाबस्ती का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल के टूटने से कुंभीचौड़ और सनेह क्षेत्र के लोगों को आवाजही करने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।