Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डबेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, हरिद्वार में 22 सितम्बर को आयोजित होगा...

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, हरिद्वार में 22 सितम्बर को आयोजित होगा वृहद स्तर पर रोजगार मेला

हरिद्वार: प्रभारी जिला सेवायोजना अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के उदात्त ध्येय, प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियों को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित किया जाने के क्रम में प्रस्तावित उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में जनपद हरिद्वार के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में 22 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से एस०एम०जे० एन० पी०जी० कॉलेज, रानीपुर, हरिद्वार में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्रिपो, आई०टी०सी०, पतंजलि, एक्मस ड्रग्स, गोल्ड प्लस, हैवल्स, विजय इलैक्ट्रिकल्स, बजाज मोटर्स, किरबी, राकमैन, एंकर कंस्यूमर, थैमिस मेडिकेयर, रिलैक्सो इत्यादि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

अभ्यर्थियों का चयन कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों

Helper, Operator, Trainee, Engineer, Relationship Manager, Chemist, Analyst, Production Supervisor, Sales Officer, Manager, Field Staff  हेतु किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निम्न शैक्षिक योग्यता  High School, Intermediate, ITI, All Graduates, Diploma/B-Tech, B-Sc-/M-Sc-, B-Pharma/M-Pharma  के आधार पर किया जाएगा।रिक्तियों की संख्या लगभग 2000 एवं आयु सीमा 18-35 वर्ष है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से एस०एम०जे०एन० पी०जी० कॉलेज, रानीपुर, हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों, बायोडाटा एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के  NCS पोर्टल (www-ncs.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैंपस, जगजीतपुर, हरिद्वार में संपर्क कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments