Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकोटद्वार में जल्द बनेगा एक करोड़ की लागत से अत्याधुनिक कंट्रोल रुम

कोटद्वार में जल्द बनेगा एक करोड़ की लागत से अत्याधुनिक कंट्रोल रुम

 
कोटद्वार। आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने, आपराधिक घटना घटित होने पर अभियुक्तों को ट्रेस करने, संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाये रखने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के दृष्टिगत बीईएल ने सीएसआर योजना के तहत एक करोड़ की लागत से 50 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी एवं विश्वेशर पुच्चा महाप्रबन्धक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के उपरान्त अति शीघ्र भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार शहर में सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कार्य प्रारम्भ करने के साथ अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रुम भी स्थापित करेगा, जिसमें वीडियों वॉल व कम्यूटर सिस्टम लगाये जायेंगे। आधुनिक पुलिस कंट्रोल रुम की अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्पूर्ण भूमिका रहेगी। पुलिस कोटद्वार में अत्याधुनिक एमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम के नाम से शुरु किए इस भवन को आधुनिक तरीके से समुचित व्यवस्था के साथ नियंत्रण कक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे पुलिस की पूरी तकनीकी सेल एक ही जगह से सभी काम को देख भी सकेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments