Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डश्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए तमिलनाडु से आये श्रद्धालु का बाथरूम में स्वास्थ्य...

श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए तमिलनाडु से आये श्रद्धालु का बाथरूम में स्वास्थ्य हुआ खराब, SDRF ने रेस्क्यू कर किया प्राथमिक उपचार

केदारनाथ : जनपद- रुद्रप्रयाग, श्रीकेदारनाथ दर्शन हेतु तमिलनाडु से आये श्रद्धालु का बाथरूम में स्वास्थ्य हुआ खराब, SDRF ने रेस्क्यू कर किया प्राथमिक उपचार। आज 01 अगस्त 2023 को SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि तमिलनाडू से श्री केदारनाथजी दर्शन के लिये आये एक श्रद्धालु, सोनप्रयाग में सुबह चार बजे नहाने के लिये अपने गेस्ट हाउस के बाथरूम में गए थे। परन्तु काफी देर तक बाहर न आने पर जब उनको आवाज़ दी गयी तो उनके द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया। गेस्ट हाउस कर्मियों द्वारा दरवाज़े को तोड़ने की सभी कोशिशें भी असफल रही। उक्त सूचना पर SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर बाथरूम के दरवाजे को कटिंग उपकरणों की सहायता से काटकर उक्त श्रद्धालु को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया। उक्त श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि नहाने के दौरान अचानक चक्कर आ जाने के कारण वह बेहोश हो गए थे। अब वह पूर्णतया स्वस्थ महसूस कर रहे है। श्रद्धालु द्वारा SDRF उत्तराखण्ड पुलिस को उनके प्राणों की रक्षा करने के लिये धन्यवाद दिया गया।
  •  श्रद्धालु का विवरण:- फूलचंद यादव, उम्र- 43 वर्ष, निवासी-  तमिलनाडू।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments