Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने चमोलीसैण में पेयजल सौन्दर्यकरण योजना...

ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने चमोलीसैण में पेयजल सौन्दर्यकरण योजना का किया लोकार्पण

 
कोटद्वार । ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने अपने क्षेत्र चमोलीसैण में बाॅघाट पुल के पास पेयजल सौन्दर्यकरण योजना का लोकार्पण कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया। बुधवार को चमोलीसैण पहुॅचने पर प्रधान ग्राम पंचायत, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने ढोल दामाऊ एंव फूल मालाओं से प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने विकास खण्ड में कुछ नया करते रहते है इसी के तहत उन्होने चमोलीसैण में पेयजल योजना सौन्दर्यकरण का कार्य किया जो अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास कुछ नया करने का होता है जब भी मैं चमोलीसैण से गुजरता था तो मैं सोचता था कि इस पेयजल का सौन्दर्यकरण किया जाए। इस कार्य में प्रधान ग्राम पंचायत मीना देवी, सामाजिक कार्यकता अर्जुन सिह नेगी, मेरे विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही योजना निर्धारित समय से पहले ही पूर्ण होकर ग्राम पंचायत को हस्तानान्तरित कर दी गयी है अब योजना का रख-रखाव ग्राम पंचायत करेगी ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, प्रधान ग्राम पंचायत चमोलीसैण मीना देवी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पुष्कर सिह चौहान, एडीओ पंचायत जयदीप सिंह, जेई मनरेगा चन्द्रमोहन सिह, रोजगार सेवक पान सिह, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, भारत सिंह रावत, प्रधान राजखील प्रदीप डोबरियाल, प्रधान डाबर नत्थी लाल, प्रधान ग्राम पंचायत ओडल बड़ा कुसुम लता, प्रधान शीला महेंद्र काला, प्रधान बंदीला राहुल सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह रावत, गजेंद्र रावत एवं बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments