Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध...

पुलिस शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में कर रही है जागरुक

 
कोटद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन मानस को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत बुधवार को कोटद्वार पुलिस ने दुर्गापुरी स्थित नवयुग इन्टर कॉलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया । साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता डायल-112 पर सूचना देन हेतु प्रेरित किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments