Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी

कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी

 
कोटद्वार । वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के पंचायत घर में एक कृषि गोष्ठी का आयोजन पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किया गया । कृषि विभाग की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दुगुड्डा ब्लॉक प्रभारी ओमनाथ ने तिलहन फसलों पर विस्तार जानकारी दी । इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी ने किसानों को अवगत कराया कि 80 प्रतिशत छूट पर कृषि यंत्र न्याय पंचायत लक्ष्मपुर के अंतर्गत ऑफिस में उपलब्ध हैं जो भी किसान छोटे यंत्रों को लेने चाहता है तो वह न्याय पंचायत केंद्र में आकर अपने कृषि यंत्रों को ले सकता है । इस अवसर पर जिन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि नहीं आ रही थी दर्जनों किसानों का उन लोगों का ईकेवाईसी कराया गया ।
इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने किसानों से कहां कि कृषि विभाग की चलाई जा रही योजना का लाभ उठाएं साथ ही कहा कि जब से नगर निगम बना है किसानों के लिए सिंचाई गुलो की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है पूरे क्षेत्र में सिंचाई गुले क्षतिग्रस्त हैं निगम बनने के बाद सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग सिंचाई की गुलों को नहीं बना पा रहा है जिससे किसानों को खेती करने में नुकसान उठाना पड़ रहा है । पार्षद ने संबंधित विभागों से अनुरोध किया कि शीघ्र ही किसानों की परेशानी को देखते हुए गूलों का निर्माण करवाया जाए । इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रमोहन, न्याय पंचायत प्रभारी विशाल सैनी, बीटीएम शशि मोहन बिंजोला, हरि सिंह रावत, प्रेम सिंह चौहान, तेज प्रकाश, उपेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह रावत, अनुसूया देवी, जयंती देवी, कमला देवी, शाकंभरी देवी, विजय कुमार, जगजीत सिंह, रामचंद्र, सावित्री देवी, उत्तम सिंह, सुलोचना देवी सहित बड़ी संख्या में किसानों ने इस गोष्ठी में भाग लिया तथा ईकेवाईसी करवाया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments