कोटद्वार में भारत विकास परिषद ने 6 कन्याओं का विवाह कराया, सामूहिक विवाह के दौरान घर गृहस्थी के लिए जरूरत का सामान भी दिया

0
157
Google search engine

भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे आज 6 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर 6 कन्याओं का विवाह कराया गया। परिषद के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल और विवेक अग्रवाल ने बताया की देवी रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित उक्त विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ वर- वधु के जयमाल के साथ व भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष के आर्शीबचन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद् समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है। भारत विकास परिषद् बिना किसी प्रचार- प्रसार एवं एक सरल तरीके से कार्यक्रम आयोजित करता है । जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयु○आंचल संग चि○ राहुल,आयु○कंचन संग चि○ विजेंद्र गिरी,आयु○ अंजलि संग शिवराज सिंह, आयु○संगीता संग चि○ पवन सिंह,आयु○ममता संग चि○ललित मोहन, आयु○नेहा संग चि○रोशन सिंह का विवाह वैदिक मंत्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति – रिवाज से पं○ जानकी प्रसाद द्विवेदी जी के सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुए जैसे दीवान, बिस्तर, बर्तन फर्नीचर, कपड़े व कानो के कुण्डल,मंगलसूत्र एवं पाजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गई। सभी विवाहो का खर्चा परिषद् ने जनसहयोग से स्वयं वहन किया। सम्पूर्ण मांगलिक कार्यक्रम के अन्त मे फेरो के उपरान्त कन्याओं की विदाई की गयी। उन्होने बताया कि परिषद् द्वारा अब तक 50 कन्या विवाह किये जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here