कोटद्वार । उत्तराखण्ड राज्य अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से भीषण आपदा से जूझ रहा है। गांवो में जगह जगह सड़कें आम रास्ते खेत, खेतो के पुस्तों, मकान आंगन, गौशाला, सिंचाई , नहर पेयजल, बिजली आदि कई प्रकार की समस्याओं से आम जनता का जूझना पड़ रहा है। उक्त देवीय आपदा को देखते हुए प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है कि ग्रामवासियों को आपदा में तत्काल राहत देने हेतु विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत में कोई बजट नही है। ग्राम वासियों को तुरन्त आपदा के समय धनराशि की आवश्यकता होती है इसलिए उत्तराखण्ड में प्रमुख निधि में 50 लाख रूपये एवं ग्राम सभाओं को 2 लाख रूपये आपदा मद हेतु धनराशि स्वीकृति की जाए जिसमें आपदा के समय आम जनता को तुरंत राहत मिल सके।