Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस ने 20.58 ग्राम स्मैक के साथ 2 ड्रग्स पैडलर किये गिरफ्तार,...

पुलिस ने 20.58 ग्राम स्मैक के साथ 2 ड्रग्स पैडलर किये गिरफ्तार, स्मैक की बाजारी कीमत पौने 3 लाख रुपए

 
कोटद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान नशा तस्कर मोहम्मद इमरान उम्र 32 वर्ष, पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी- लकड़ीपडाव, थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल से 10.20 ग्राम स्मैक व महफूज आलम उर्फ गुड्डू, उम्र-50 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय महमूद हुसैन, निवासी- लकड़ीपड़ाव वार्ड-5, थाना-कोटद्वार से 10.38 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments