Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डनगर निगम की आपातकालीन बैठक हुई आयोजित, हंगामेदार रही बोर्ड बैठक

नगर निगम की आपातकालीन बैठक हुई आयोजित, हंगामेदार रही बोर्ड बैठक

 
कोटद्वार। नगर निगम की आपातकालीन बैठक का आयोजन सोमवार को नगर निगम के सभागार में महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई । बोर्ड बैठक हर बार की तरह हंगामे दार रही । पार्षद एक दूसरे पर छींटाकशी करते हुए नजर आए । बोर्ड बैठक में पुराने एजेंडे पर बात की गई । पार्षदों ने पुराने एजेंटों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी । इसके बाद आज के एजेंटों पर बात हुई जिसमें मुख्यतः सभी चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या वीर शहीद के नाम पर रखे जाने पर चर्चा हुई । पार्षदों नहीं हो नगर निगम पर आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में एजेंडे कुछ ओर होते हैं और पारित हुए एजेंडे कुछ और ही होते हैं साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है जिस कारण किसी भी कार्य कराने के लिए नगर निगम के कर्मचारी अपना प्रतिशत मांगते है।
बोर्ड बैठक में नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, जयमल, संतोष, योगेश भारद्वाज, पार्षद नईम अहमद, कमल सिंह नेगी, सोनिया नेगी, रोहणी देवी, आशा चौहान, अनिल रावत, अनिल नेगी, विपिन डोबरियाल, विजेता रावत, बीना नेगी, कविता मित्तल, सुरज प्रसाद कांति, पिंकी रावत, सौरभ नौडियाल, गीता नेगी, लीला कणवाल, ज्योति सिंह, गायत्री भट्ट, नीरूबाला खंतवाल, धीरज सिंह, अमित नेगी, मनीष भट्ट, सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, विवेक शाह, जगदीश मेहरा सहित कई पार्षदगण मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments