Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डपौड़ी गढ़वाल : जिले के एक मात्र विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से...

पौड़ी गढ़वाल : जिले के एक मात्र विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

 
कोटद्वार । भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के विश्वकर्मा मंदिर में सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई । मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा अपने औजारों की पूजा की गई बड़ी संख्या में कर्मकार लोगों ने अपने काम करने वाले औजारों को लाकर मंदिर में पूजा अर्चना की । पार्षद व मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने कहा कि लगभग 40 वर्ष पहले स्वर्गीय रामेश्वर दयाल शाह ने अपने स्वर्गीय माता-पिता के स्मृति में यह भूमि श्री विश्वकर्मा मंदिर के लिए दान दी थी । पौड़ी गढ़वाल के एकमात्र मंदिर वार्ड नंबर 37, पश्चिम झंडीचौड मे बना है । हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की जाती है तथा कर्मकारों को सम्मानित भी किया जाता है ‌।
इस अवसर पर भाबर क्षेत्र की बड़ी संख्या में कर्मकारों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया । रविवार को ही प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा रोजगार योजना का शुभारंभ किया जिसमें 18 प्रकार से अधिक पारंपरिक कारीगरों को हुनर का सम्मान करते हुए विभिन्न योजनाओं के लिए 3 लाख तक का बिना गारंटी ऋण दिया जाएगा ।इन योजनाओं को शुरू करने के लिए उनका आभार जताया इससे टेक्निकल काम करने वाले छोटे कर्मकारों को बड़ा लाभ होगा । इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह, नामित पार्षद परशुराम, पंडित धनवीर, पंडित चंद्र मोहन, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, लक्ष्मी देवी, जगसोनी देवी, सुनीता देवी, राजेंद्र सिंह चौहान, नयन सिंह बिष्ट, हरि सिंह रावत, सुरेश चंद, टीकाराम, रघुवीर सिंह, सोहनलाल, जयराज, सूर्य प्रकाश,  गोविन्द सिंह, धर्म सिंह, सुरेन्द्र सिंह, चंद्र प्रकाश, कुंवर दत, बच्चन सिंह गोसाई, गजे सिंह, कल्याण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, लवकिशोर शर्मा, राम स्वरूप आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों कर्मकारों ने पूजा अर्चना में भाग लिया तथा भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments