उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, कई लोगो के मरने की सूचना

0
16006

उत्तरकाशी में हुआ बड़ा हादसा। गंगोत्री धाम से लौट रहे वाहन के भागीरथी में गिरने से जिसमे अब तक 7-8 लोगो के मरने की सूचना है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री भठवाली के अठड़ी गाव के है, जो अपने इष्ट देवता की पूजा के लिए गंगोत्री से यमुनोत्री जा रहे थे। शनिवार को दर्शन कर आज सभी वापस लौट रहे थे इस बीच वाहन भटवाड़ी से 6 किमी पहले नदी में जा गिरा। जिंसके बाद एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन राहत कार्य के लिए मौके पर पहुचे

Previous articleनिर्जला एकादशी व्रत कथा
Next articleभारत ने फिर पाकिस्तान को हराया…
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here