एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, एक फरार

0
45
Google search engine

हफीजुर्रहमान (एटा) मंगलवार को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव परौली के जंगलों से ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ निवासी एक शातिर अभियुक्त सुनील पुत्र ऋषिपाल को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए 8 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, एक बन्दूक 12 बोर, एक पौनिया 12 बोर, चार नाल तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित सांय 5ः50 बजे गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक आरोपी गांव परौली थाना जैथरा निवासी आरोपी जुगनू उर्फ जुगेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा पर मुकदमा पंजीकृत कर थानास्तर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

 

पुलिस द्वारा की गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में अन्य जनपदों में भी शस्त्र फैक्ट्री के मामलों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्त पुराने खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं एवं तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में बेचते हैं और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष जैथरा राजकुमार सिंह, उ०नि० कपिल कुमार नैन चौकी प्रभारी धुमरी, उ०नि० राकेश तोमर, है०का० भूपेन्द्र राघव, का० दुर्गेन्द्र सिंह, का० राजू बघेल, का० विपिन भाटी व का० मुकेश कुमार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here