Tuesday, April 30, 2024
Homeउत्तराखण्डथाना झबरेडा में आयोजित की गयी ग्राम चौकीदारों की बैठक, क्षेत्र में...

थाना झबरेडा में आयोजित की गयी ग्राम चौकीदारों की बैठक, क्षेत्र में होने वाली छोटी-बडी घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाने को सूचित करने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश

झबरेडा : कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखने हेतु SSP हरिद्वार के निर्देशो पर थाना झबरेडा में आयोजित की गयी ग्राम चौकीदारों की बैठक । थाना क्षेत्र में होने वाली छोटी-बडी घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाने को सूचित करने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश। ग्राम चौकीदारों को दी गई जिम्मेदारी, होनी चाहिए अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी । एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से आज 07 अक्टूबर 2023 को थाना झबरेडा पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी ग्राम चौकीदारों की थाना झबरेडा में बैठक ली गयी। जिसमें 40 ग्राम चौकीदार उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम सभी ग्राम चौकीदारों से क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की गयी व ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्यों, सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनका महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सहभागिता निभाना आदि से अवगत कराते हुए निम्न बिन्दुओं पर सूचना दिये जाने की अपेक्षा रखते हुए निर्देशित किया गया…
  1.  क्षेत्र मे चल रहे जमीनी विवाद की जानकारी देंगे।
  2. क्षेत्र में हो रही गौकशी कर रहे व्यक्तियो की जानकारी देगें।
  3. क्षेत्र में हो रही माद्क पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध मे सूचना देंगे।
  4. क्षेत्र में हत्या , बलवा  आदि को लेकर चल रही आपसी रंजिश।
  5. गांव में चल रहे जातीय विवाद को लेकर चल रही रंजिश के बारे मे बतायेगें।
  6. इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के अपराध संबंधी सूचना थाने पर आकर देंगे।
सभी ग्राम चौकीदारों को हिदायत की गई यदि उक्त संबंध में सूचना ग्राम चौकीदार से अलावा किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त होती है तो यह माना जाएगा कि आपके द्वारा अपनी ड्यूटी का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा यदि जांच में आपकी लापरवाही परिलक्षित होती है तो आपके स्थान पर किसी अन्य को चौकीदार नियुक्त किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments