Tuesday, May 21, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार ने किया गया थाना कालागढ़ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार ने किया गया थाना कालागढ़ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

कालागढ़। पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी ने थाना कालागढ़ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया । सर्वप्रथम सीओ कोटद्वार ने गार्द का निरीक्षण किया । तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया एवं शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों, सीसीटीएनएस आईएएस फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश एवं एनसीआरपी, ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों की जांच आदि का निरीक्षण किया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से अस्लाह, कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गई । थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए पुलिस को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने, जनता से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने, ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाने पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों की समस्यायें सुनी गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments