Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डदेवभूमि उत्तराखंड में नशे का प्रकोप एवं उन्मूलन विषय पर आयोजित की...

देवभूमि उत्तराखंड में नशे का प्रकोप एवं उन्मूलन विषय पर आयोजित की गई गोष्ठी

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड विभाग एवं महाविद्यालय एंट्री ड्रग्स सेल के तत्वावधान में शनिवार को बीएड विभाग में देवभूमि उत्तराखंड में नशे का प्रकोप एवं उन्मूलन हेतु सुझाव विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 6 बीएड प्रशिक्षुओं ने संगोष्ठी विषय पर अपने-अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी खुशवाहा और बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरएस चौहान ने नशे एवं नशा मुक्ति पर अपने उद्बोधन से सभी को अवगत कराया और मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के संयोजक डॉ जुनीष कुमार ने भी नशे को लेकर अपनी बात रखते हुए नशा मुक्ति हेतु अपने दायित्वों का बोध कराया तथा साथ ही विभाग के प्राध्यापक डॉ विक्रम चंद्र शाह, डॉ सुषमा भट्ट थलेड़ी और डॉ हितेंद्र कुमार बिश्नोई ने भी नशे के ऊपर अपनी बात रखते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह के संरक्षण में एवं बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ नीता भट्ट और डाॅ सुरभि मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड की छात्रा पुनम आर्य और सोनी ने किया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments