Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, कोटद्वार में...

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, कोटद्वार में विकास कार्यों का दिलवाया भरोसा

 
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर  लोनिव, पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महराज ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई कार्यमण्डल श्रीनगर द्वारा 20 लाख रुपए तक की योजनाएं लघु निर्माण, राज्य सैक्टर के अन्तर्गत नवीनतम एसओआर के कार्य, योजनाओं से सम्बन्धित 21 प्रस्ताव अनुमोदन स्वीकृति हेतु मंत्री को सौंपे । विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को कोटद्वार में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटद्वार में बाढ़ से पुल, पुलिए, सड़के, तटबंध काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनके पुनर्निर्माण हेतु युद्धस्तर पर कार्य करने होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावितों को और बाढ़ से हुए नुकसान के सर्वे करने पर तुरंत मुआवजा देने की बात कही।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्य योजना के प्रस्ताव सौंपे। जिनमे गाडीघाट में खोह नदी पर 100 मीटर स्पॉन आरसीसी सेतु का सुरक्षात्मक कार्य, कौडिया-मोटाढाक मार्ग पर बीईएल के निकट सुखरौ नदी पर 300 मीटर स्पॉन डबल लेन आरसीसी सेतु का सुरक्षात्मक कार्य, कोटद्वार में रामनगर- लालढांग- कालागढ़- कोटद्वार मोटर मार्ग में 150 मीटर स्पॉन सिद्धबली सेतु का सुरक्षात्मक कार्य, खोह नदी में स्थित 90 मीटर स्पॉन सेतु की कर्टेनवाल का निर्माण कार्य, खोह नदी पर 100 मीटर आरसीसी गूलर सेतु का सुरक्षात्मक कार्य जैसे प्रस्ताव मंत्री को सौंपे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्ण तरीके से कोटद्वार के बाढ़ पीड़ितों के साथ है सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments