Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डसचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने झबरेडा विधानसभा की ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ...

सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने झबरेडा विधानसभा की ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ का भ्रमण, विभिन्न विभागों के विकासपरक कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, रात्रि विश्राम कर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

हरिद्वार : सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने  मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ का भ्रमण, रात्रि विश्राम, विभिन्न विभागों के विकासपरक कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण किया। 
सचिव मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ के भ्रमण के दौरान कहा कि जितने भी क्षेत्रीय अधिकारी हैं, उनका फील्ड भ्रमण अवश्य होना चाहिये। इससे सरकार की जो भी योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं, उनका फीड बैक मिलने के साथ ही योजना के क्रियान्वयन में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है, तो उसका भी पता चलाता है। उन्होंने कहा कि अगर जनता में से कोई समस्या लेकर आ रहा है, तो उसे व्यक्ति विशेष की समस्या नहीं समझना चाहिये तथा उसी तरह की समस्या अन्य व्यक्तियों की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं का मूल्यांकन धरातल पर देखना चाहती है। इसलिये अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जो भी योजनायें चल रही है, उसे व्यावहारिक धरातल पर उतरा जाये। 
सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जन-सहभागिता का उल्लेख करते हुये कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में जन-प्रतिनिधियों आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिये जो भी योजनायें हैं, उनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिये सभी का आपसी समन्वय बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की योजनायें हैं, उनका लाभ जनता को डोर स्टैप पर ही मिले तथा इनके लिये उसे कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े, इसके लिये हमें निरन्तर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को उन्नत व अग्रणी प्रदेश बनाने में प्रत्येक को अपनी भूमिका व दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करना है। 
सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 29 सितम्बर, 2023 को पंचायत घर में पेंशन, राशन कार्ड, अटल आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड के लिये कैम्प लगाया जाये तथा गांववासियों से अनुरोध किया कि वे आयोजित होने वाले इन कैम्पों का अधिक से अधिक लाभ उठायें। 
 सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग सुरेन्द्र नारायण पाण्डे के गांव भ्रमण व रात्रि विश्राम के दौरान गांववासियों के 29 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से पेंशन दिलाये जाने, राशन कार्ड बनाने, बिजली, आंगनबाड़ी, नालियों की सफाई, माइनर का पक्का करना, कैंसर की बीमारी बहुतायत में सामने आना, फसल का मुआवजा दिलाना तथा दोबारा सर्वे करवाना, शौचालयों का निर्माण, प्रधान मंत्री सम्मान निधि, आवास दिलाया जाना, विद्यालय का उच्चीकरण तथा पानी की निकासी से सम्बन्धित प्रमुख थीं, जिन्हें सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।  सचिव मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शेरपुर खेलमऊ गांव के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक विरेन्द्र कुमार तथा भाजपा नेता कवीन्द्र ने भी ग्रामवासियों को सम्बोधित किया। 
विधायक झबरेडा एवं सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग सुरेन्द्र नारायण पाण्डे का ग्राम पंचायत शेरपुर खेलमऊ पहुंचने पर गांववासियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, डीइएसटीओ नीलिनी ध्यानी, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सहायक कोषाधिकारी पंकज गुप्ता, बीडीओ नारसन जयेन्द्र भारद्वाज, ग्राम प्रधान अनूप, सदस्य ग्राम पंचायत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments