सतपुली। सतपुली में विगत दिनों हुए बबाल पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को एसआई कालीराम राठौर से प्राप्त जानकारी के आनुसार विगत 9 जुलाई को सतपुली में हुए बबाल में अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, आगजनी मामले में धारा 336, 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चले की विगत 9 जुलाई को सतपुली नगर पंचायत में उस वक्त माहौल बिगड़ गया था, जब एक फल विक्रेता ने सोशल मिडिया फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल को लेकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी। फोटो के वायरल होते ही हिन्दूं संगठनों से जुड़ें तमाम कार्यकर्ताओ ने युवक की दुकान पर तोड़ फोड कर समान में आग लगा दी। इससे पहले माहौल और बिगड़ता, पुलिस हरकत में आ गयी। और माहौल में काबू पा लिया। साथ ही कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गयी। इस पर कार्यवाही करते हुए आज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।