नगर पंचायत सतपुली में जांबाज गणेश सिंह रावत और प्रियंका मित्तल को दुधारखाल रोड स्थित एक भवन में आयोजित सम्मान – समारोह कार्यक्रम में उनकी गायकी और लेखन के बेहतर प्रदर्शन करने पर समिति के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल सदस्य सुनील डंडरियाल साहित अन्य समिति के सदस्य दुबारा प्रियंका मित्तल को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया | बहुचर्चित प्रियंका मित्तल संगीत और लेखन में परांगत है |वही सतपुली में ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया जिनका नाम गणेश सिंह रावत है जो कि नयारघाटी मैं बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय नादियों से बहते हुए आदमियों को और दुर्घटना होने पर उनके शवों को बाहर निकालते हैं ,जिसके लिए वह कोई पारिश्रमिक भी नहीं लेते हैं !!वही अपनी लेखनी और गायन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रियंका मित्तल को भी सम्मानित किया गया! इससे पहले समिति सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल ने कहा कि दोनों प्रतिभाएं नयारघाटी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। जिसे देखते समिति ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया ताकि अपने कार्य को यह जारी रख सके और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती रहे! इस दौरान डंडरियाल विकास एव सामाजिक कल्याण समिति के संरक्षक सुरेंद्र कुमार डंडरियाल,अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल, कोषाध्यक्ष कांता प्रसाद डंडरियाल,सचिव सुशील डंडरियाल,सदस्य सुनील डंडरियाल,सत्यनारायण मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।