कोटद्वार के गोखले मार्ग पर अंडे के थोक विक्रेता बन सकते है बीमारी का कारण, मीट मार्किट में दुकानें शिफ्ट करने की उठ रही मांग

0
100

नगर निगम कोटद्वार की लापरवाही और राजनैतिक दबाव के चलते गोखले मार्ग पर अतिक्रमण फिर शुरू हो गया। स्तिथि ये है कि नगर निगम के अधिकारियों को जिस दिन सड़क पर घूमने का मन करता है तो उस दिन अतिक्रमण हटवाने के नाम पर सड़कों पर घूमने निकल जाते है। और ये अतिक्रमण 5 से 10 मिनट तक हटने के बाद फिर उसी हालत में दिखता है। इन अधिकारियों की आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके चलते शहर के हजारों लोगों के बारे में न सोचकर केवल चंद अतिक्रमणकारियों को लाभ पहुचाने पर लगे हुए है। यहां तक कि स्टेशन रोड से गोखले मार्ग की ओर जाते समय थोक में अंडे बेचने वाले दुकानदारों के कारण आसपास दुर्गंध होने से बीमारी फैलने का खतरा तक बना रहता है, कुछ समय पहले स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी फैलने पर भी इनके ऊपर कोई लगाम नही लगाई गई थी ऐसे में ये अंडा व्यापारी बीमारी का कारण तो बन ही सकते है साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुचाने का काम भी कर रहे है क्योंकि उसी स्थान पर वे ग्राहक भी फल सब्जी की खरीदारी करने आते है जो शाकाहारी होते है और अंडा व मीट जैसे पदार्थों से दूर रहते है। ऐसे में आसपास के लोगों द्वारा लगातार ये मांग की जा रही है कि ये दुकानें मीट मार्किट में ही शिफ्ट की जाए जिससे बाकी लोगों को दिक्कत न हो

Previous articleदेहरादून में घर मे हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। चोरी के माल समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleप्राइवेट स्कूल की मनमानी और वसूली से परेशान है स्थानीय पेरेंट्स