कोटद्वार । यमकेश्वर के ग्राम बूंगा, वीरकाटल, मंगल्या गॉव और डौंर गॉव में सड़क की मॉग पिछले कई सालों से ग्रामीण करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सड़क नहीं होने और नाई गदेरे में पुलिया नहीं होने का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं। ग्रामीण बरसात में जान जोखिम में डालकर इस गदेरो को पार करके आना – जाना कर रहे है। इस गदेरे पर पिछली आपदा में गिरे हुए सूखे पेड़ की तना के ऊपर चढकर नाले को पार किया जा रहा है । बूंगा गांव के मूल निवासी मदन भट्ट का कहना है कि ग्रामीण गांव के लिए सड़क और पुलिया के निर्माण हेतु पिछले 12 सालों से की जा रही है, किंतु अभी तक सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं होना खेद जनक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रति जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का उदासीन रवैया ही यहां से लोगों का पलायन करने का मुख्य कारण है। वहीं पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल की आपदा में भी यह पेड़ गिरा हुआ था और इसके ऊपर से क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने और सरकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने पार कर गांव का जायजा लिया था, किंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक उक्त पुलिया और सांड का निर्माण नहीं हो पाया।