Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डमेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य किया गया। प्राचार्य ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर इस अभियान को सफल बनाएं। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि देश के प्रति सच्ची निष्ठा व सेवा भाव से समाज कार्य में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जीवन के विशेष उत्सव पर प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष रोपित करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर डॉ नीता भट्ट, वीरेंद्र सैनी, लीला देवी, राष्ट्रीय योजना के  स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments