Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डरानीपुर पुलिस ने जमीन की खरीद फरोख्त के नाम ठगी करने वाले...

रानीपुर पुलिस ने जमीन की खरीद फरोख्त के नाम ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार, एसएसपी अजय सिंह ने कहा जमीनों में फर्जीवाड़ा के अन्य संगठित गिरोहों पर कर रही है स्पेशल टीम काम

जमीन की खरीद फरोख्त के नाम ठगी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त आए गिरफ्त में

भोले-भाले लोगों को फांसने के लिए गिरोह के सदस्य खुद ही बनता थे खरीददार और विक्रेता

पार्टनरशिप का लालच देकर मुनाफा कमाने का दिया जाता था लालच

संगठित गिरोह में महिला सदस्यों की भी भुमिका आयी सामने, जल्द होंगी सलाखों के पीछे

गिरफ्त में आए तीनों सदस्यों को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

रानीपुर/हरिद्वार : कोतवाली रानीपुर में 20 जुलाई 2023 को वादी सोमदत्त पुत्र दाताराम नि0 टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अभियुक्त शमशाद उर्फ शहनाद, मुस्तकीम, अजीम अहमद, अजीम आलम की पत्नी व रियासत के विरूद्ध जमीन बेचने के नाम पर 29 लाख 5 हजार रूपये हड़पने एवं वादी के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 323/23 धारा 323,420,452,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया। अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आया कि नामजद अभियुक्तो का एक सुसंगठित गैंग है, जिनका उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क है। ये लोग योजना बनाकर सीधे सादे लोगो को अपने जाल में फंसाकर पैसो की ठगी करते है। 
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुये 04 सितम्बर 2023 को इस गैंग के अभियुक्त शहजाद, आमीर अफरीदी व बृजपाल चौहान को उनके निवास स्थानो से अन्तर्गत धारा 452, 323, 504, 506, 420, 467, 468, 471, 201, 120बी, 411 में हिरासत में लिया। अभियुक्तों से धोखाधडी में वादी मुकदमा से ठगे गये 02 लाख रूपये एवं कूटरचित दस्तावेजो भी बरामद हुये हैं। अभियुक्तों को आज न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार हरिद्वार भेजा गया । इस गैंग में महिलाऐं भी शामिल है, गैंग के अन्य सदस्य अभी फरार है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी । 

पकड़े गए अभियुक्त

  1. शहजाद पुत्र मौ0 अख्तर नि0 ग्रीन पार्क कालोनी रूडकी थाना सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार
  2. आमीर अफरीदी पुत्र आकिल नि0 ग्राम खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्ववार,
  3. बृजपाल चौहान पुत्र करम सिंह नि0 गली नं0 249 रूडकी रोड कृष्णा नगर मेरठ  थाना पल्लवपपुरम जिला मेरठ उ0प्र0

बरामदगी

  1. कुल 02 लाख रूपये नगद व कूटरचित दस्तावेज

पुलिस टीम

  1. नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
  2. व0उ0नि0 नितिन चौहान कोतवाली रानीपुर
  3. उ0नि0 रणजीत तोमर, सीआईयू हरिद्वार
  4. हे0का0 मनोज कुमार, सीआईयू हरिद्वार
  5. हे0का0  कुम्पाल तोमर, कोतवाली रानीपुर
  6. का0 अजय कुमार , कोतवाली रानीपुर
  7. का0 विवेक कुमार, कोतवाली रानीपुर
  8. का0 धर्मेन्द्र कुमार, कोतवाली रानीपुर
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments