Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तराखण्डराष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय कैंप का आयोजन कर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य नॉट मी बट यू हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है, हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने कहा कि आज यह बात भी दृढ़ता से कही जा सकती है कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत में सबसे बड़ा युवा संगठन है। एक ओर तो यह योजना समाज तक शासकीय योजनाएं सरलता से पहुंचाती है वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी को एक सचेत और जागृत नागरिक बनाने में सहायक है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि यह बात भी यहां ध्यान में रखने योग्य है कि एनएसएस केवल विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने भर की योजना नहीं है बल्कि यह एक विस्तृत शिक्षा का कार्यक्रम है। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम एनएसएस का गीत गाया फिर व्यायाम कर तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ आदि का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों ने ई रक्त कोश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया व महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई भी की ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments