पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर के टप्पेबाज गिरोह का किया पर्दाफाश टप्पेबाजी करने वाली सांसी गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, चोरी की गयी शत प्रतिशत धनराशि भी बरामद

 
कोटद्वार । विगत 12 अगस्त को विपिन नेगी पुत्र स्व. जगदीश चंद्र, निवासी-पदमपुर, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त को वह अपनी माताजी राधा देवी के साथ भारतीय स्टेट बैंक आया था जहां पर उन्होंने बैंक से एक लाख बीस हजार रुपए निकाले इसके पश्चात वह तीलू रतौली चौक कोटद्वार के निकट पर्वतीय मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए अपना बैग खोला तो उससे रुपए गायब मिले। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया  ।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने अभियोग के सफल निस्तारण के लिये टीम गठित करने हेतु आदेशित किया । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुये थाने क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, लालबत्ती चौंक, मेडिकल स्टोर एवं अभियुक्तगणों के आने-जाने वाले मार्ग के लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे चेक किए । पुलिस टीम के अथक प्रयासों से रविवार को अभियुक्ता चमेली बाई उम्र 50 वर्ष, पत्नी हरीश चंद्र, निवासी-कड़िया (सांसी), तहसील-नरसिंहगढ़, जिला-राजगढ़, मध्य प्रदेश व मीनाक्षी, उम्र 30 वर्ष, पत्नी बबलू, निवासी -ग्राम-गुलखेड़ी, तहसील-नरसिंहगढ़, जिला-राजगढ़, मध्य प्रदेश को हरिद्वार से शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।