सतपुली । एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत और सतपुली के नजदीक बनाए गए लाखों की लागत के हर्ट्स में से सोमवार को एक हर्ट्स टूटकर गिर गया । आपको बता दें कि विगत 22 जून को केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सतपाल महाराज के द्वारा इसका लोकार्पण किया था, लेकिन डेढ़ माह में ही इन हर्ट्स में से एक हर्ट्स सोमवार को धराशाही हो गया । जहाँ एक और बीजेपी सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती है वहीं हर्ट्स के गिरने से उसके घटिया निर्माण की पोल खुलती है । उक्त स्थान पर पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर 7 हर्ट्स बनाए गए थे लेकिन उनमें से एक टूट गया । इन हर्ट्स का निर्माण कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा किया गया था, जो कि अभी चालू भी नहीं किये गए थे । गनीमत यह रही कि कोई इस पर रह नहीं रहा था वरना कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी ।
भारी बारिश के चलते हट्स टुटा
0
8
RELATED ARTICLES