आज दिनांक 22.12.2021 को डॉ. विजय कुमार जोगदंडे जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल एवं यशवंत चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधान सभा निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय इंटर कालेज पौड़ी मे विधानसभावार बनाये जाने वाले मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष व स्टाफ कक्ष का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
प्रस्तावित मतगणना स्थल को स्ट्रांग रूम कक्ष नजदीक बनाने, मतगणना स्थल पर बेरिकेट की समुचित व्यवस्था करने, मतगणना स्थल पर विधानसभावार आने-जाने के लिए समय से रूट चार्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी कक्षों के लिए साइन बोर्ड लगाये जाने, मतगणना के दिन प्रवेश द्वार पर विधानसभा वार भवन का नक्शा लगानें, जिससे ड्यूटी में तैनात कर्मियों व एजेंटों को इधर-उधर भटकना न पड़े, इवीएम लाने-ले जाने के लिए मार्गो का चिन्ह्किरण कर मार्गों पर विशेष रंगों से साइन बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
सुरक्षा टीम के रहने का स्थान चिन्ह्ति कर शौचालयों की संख्या बढाने, विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने, सीसीटीवी कैमरों को लगाने हेतु स्थान चिन्ह्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
कमरों में साफ-सफाई रखने व परिसर में स्थित पुराने कमरों की मरम्मत कर उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, अधि.अभि. लोनिवि जी एस कोंडल, अपर सहायक अभियंता आलोक रावत सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।