कोटद्वार कोतवाली पुलिस को आज एक युवक की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया कि मृतक सार्थक बिष्ट कई दिन से स्कूटी और फोन दिलवाने की जिद कर रहा था। जिसके बाद कल अचानक उसके द्वारा उल्टियां की जाने लगी तो उसे उपचार के लिए कामाख्या अस्पताल कोटद्वार लाया गया जहां उपचार के दौरान मृतक सार्थक की मृत्यु हो गयी। कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सार्थक बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह बिष्ट, उम्र 17 वर्ष, निवासी लच्छमपुर कलालघाटी कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल बताई गई।