Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डवन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों का धरना लगातार जारी, वेतन नहीं मिलने...

वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों का धरना लगातार जारी, वेतन नहीं मिलने से है नाराज

 
कोटद्वार। लम्बे समय से वेतन न मिलने से नाराज वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। आटउसोर्स कर्मियों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। दैनिक संविदा, आउटसोर्स संघ के बैनर तले कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर डटे हुए हैं । संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रदेश लेख संरक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने समस्या को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की थी । कर्मचारियों ने उन्हें पिछले लंबे समय से वेतन न मिलने की बात बताई। कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी किराए के कमरों में रहने वाले कर्मचारियों को हो रही है। कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर देहरादून में आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रूपेश, विकास नेगी, दीपक चौधरी, हेमंत, डबल सिंह, अरविंद, आनदंमणी, प्रदीप जुयाल, राजीव शर्मा, हेमा देवरानी आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments