Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डहिंदू जागरण मंच की मासिक बैठक का आयोजन, शांति नेगी को मनोनीत...

हिंदू जागरण मंच की मासिक बैठक का आयोजन, शांति नेगी को मनोनीत किया नगर संयोजिका

 
कोटद्वार । हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिला संयोजक सौरभ गोदियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम जिला संयोजक सौरभ गोदियाल के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने वन भूमि में पौधारोपण किया तत्पश्चात बैठक का शुभारंभ प्रदेश संयोजक कृष्ण सिंह बोरा एवं जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए सदस्यों को जोड़ने के साथ ही जिले में लव जिहाद, भूमि जिहाद, नशाखोरी आदि मामलों पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि जहां शक्ति है वहां शांति की स्थापना स्वयं होती है। देश के अंदर शान्ति के लिए भारत को शक्तिशाली होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत माता परम वैभव के सिंहासन पर स्थापित होगी उस दिन संपूर्ण विश्व में शांति की स्थापना स्वयं होगी। इस दौरान बैठक में शान्ति नेगी को सर्वसम्मति से महिला आयाम का नगर संयोजिका कोटद्वार मनोनीत किया गया। बैठक में जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी, प्रीतम नेगी, नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल, आनंद गोस्वामी, मुन्नी देवी, वीना देवी, गीता, पवन जुयाल, यशोदा देवी, लक्ष्मी, राजेश्वरी आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन अनूप ध्यानी ने किया । बैठक का समापन जिला सह संयोजक प्रीतम नेगी ने किया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments