Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डपूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न, स्वतंत्रता दिवस को मनाने की...

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न, स्वतंत्रता दिवस को मनाने की रूपरेखा तैयार

 
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की बैठक जबलपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई।बैठक में भारत माता की आजादी के पावन पर्व 77 वां स्वतंत्रता दिवस देवी मंदिर स्थित मां कामख्या हास्पिटल के प्रांगण में मनाने का निश्चय लिया गया । संगठन के सभी सदस्य फारमल ड्रेस, अवार्ड और कैप के साथ 15 अगस्त को ठीक सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचकर देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले वीर शहीद महापुरुषों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे ।
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि हमें पेंशन विसंगतियों के साथ, गौरव सैनिकों की व्यक्तिगत समस्याओं व उत्थान के लिए, समाज हित, पर्यावरण और शासन-प्रशासन की कोटद्वार के प्रति उदासीनता के भाव को जागरुकता में लाने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी रखा जायेगा। कोटद्वार में आजादी के बाद केवल पुल ही बने थे वे भी दयनीय स्थिति में है।जिसके जिम्मेदार लोगों की हमारा संगठन घोर निन्दा करते हैं। बताया कि गौरव सैनिकों को अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को एक पत्र के माध्यम से हस्ताक्षर कर संगठन में जमा करना है जिसके बाद संगठन गौरव सैनिक परिवारों की मदद के लिए प्राथमिकता के साथ संघर्ष करेगा। बैठक में मदन सिंह नेगी, महेंद्र पाल सिंह रावत, बलवान सिह रावत, गोपाल सिंह नेगी, ठाकुर सिंह गुसाईं, मेहरबान सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेश सिंह बिष्ट,अनसुया प्रसाद गोस्वामी, प्रेम सिंह नेगी, प्रमोद सिंह रावत, कुबेर सिंह जलाल, दौलत सिंह रावत, प्रकाश सिह रावत, सुभाष कुकरेती, भारत सिह नेगी, प्रदीप बलूनी, अनसुया प्रसाद सेमवाल, अनिल सिह नेगी, जीत सिंह भंडारी, प्रवीन रावत, नंदन सिंह, जगमोहन सिंह पटवाल आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments